सरकार का पैसा आम जनता का है हमारा नहीं, क्वालिटी से कतई समझौता ना करें अधिकारी: हरविंदर कल्याण

Karnal News
Karnal News: सरकार का पैसा आम जनता का है हमारा नहीं, क्वालिटी से कतई समझौता ना करें अधिकारी: हरविंदर कल्याण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण (Harvinder Kalyan) ने कहा कि सरकार का पैसा आम जनता का है हमारा नहीं, हम तो केवल कस्टोडियन हैं; अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और अपने काम को संजीदा तरीके से अंजाम दें; हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझें कि हमारे माध्यम से जनता के काम हो रहे हैं, इसलिए क्वालिटी से समझौता कतई ना करें;अगर अपनी कार्यशैली में कुछ बदलाव करने की जरूरत है तो आज ही कर लें;कार्य को आगे बढ़ाने की सोच रखें, हमेशा आगे बढ़ें। Karnal News

हरविंदर कल्याण शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम अनाउसमेंट, पंचायती राज, एनएचआई, रेलवे तथा घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते नगरपालिका के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे; उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंडिंग कार्य को जल्द शुरू करवाए और अंडर प्रोसेस कार्य को जल्द पूरा करवाएं ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों का सीधा लाभ मिले और उनकी मूलभूत जरुरते पूरी हो सकें।

श्री कल्याण ने कहा कि सीएम अनाउसमेंट को सभी विभागों के अधिकारी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करे ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल बनाकर कार्यों को जल्द पूरा करवाएं, बेवजह कार्यों को लंबित न रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी फाइल उपर गई है कहना छोड़ दें क्यूंकि ऊपर तो केवल भगवान है बल्कि ये कहेें कि फाइल संबंधित अधिकारी के पास मुख्यालय गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व केवल फाइल को मुख्यालय भेजना ही नहीं बल्कि उसे गंभीरता से फॉलो करना भी है। अगर किसी कार्य में दिक्कत आती है तो इसकी सूचना मुझे दे सकते हैं। Karnal News

बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करवाएं। जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनका उदघाटन करवाएं, जिन कायो की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है उनका शिलान्यास करवाएं; इन कार्यों की सूची बनवा कर उपायुक्त कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी विकास कार्य के निर्माण को लेकर एस्टीमेट तैयार करने से पहले फिजीबिलिटी चेक करे ताकि कार्य को शुरू करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सीएम अनाउसमेंट से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट को पोर्टल पर अपडेट करते रहें। डीसी ने निर्देश दिए कि आने वाले समय में बैठको में केवल विभागाध्यक्ष ही उपस्थित रहें और अपडेट होकर आएं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का समय समय पर मौका निरीक्षण करते रहें।

विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर हैं समझते हैं सारी बात | Karnal News

डीसी उत्तम सिंह ने एक अधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हरविेंदर कल्याण खुद सिविल इंजीनियर है इसलिए संबंधित कार्य में इस्तेमाल होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखने में सक्षम हैं;इसलिए सभी विभागों के अधिकारी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर डॉ वैशाली शर्मा ,अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका,एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी,नगराधीश मोनिका शर्मा एडीडीपीओ संजय टांक, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा इंजीनियर विंग के अधिकारी मौजूद रहे। Karnal News

यह भी पढ़ें:– Navodaya Vidyalaya Exam: 11 केन्द्रों में 2405 ने दी परीक्षा, 80 का होगा चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here