जेएनवी प्रवेश परीक्षा
ओढां (सच कहूँ/राजू)। Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam: पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिला के सभी ब्लॉकों में आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर जिला के 7 ब्लॉकों में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा हेतु 3464 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 2890 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। जबकि 574 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे। Sirsa News
प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि इस परीक्षा हेतु विगत वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि कुल 2890 (83.43 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है जिनमें से 80 का चयन होना है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है। जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम, प्राचार्य ललित कालड़ा व उपप्राचार्य नवीन लांबा ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
इन ब्लॉकों में इतनों ने दी परीक्षा | Sirsa News
- ओढां ब्लॉक में 308 में से 237 परीक्षार्थी उपस्थित।
- डबवाली ब्लॉक में 2 परीक्षा केन्द्रों पर 455 में से 377 परीक्षार्थी उपस्थित।
- बडागुढ़ा ब्लॉक में 2 परीक्षा केन्द्रों पर 345 में से 290 परीक्षार्थी उपस्थित।
- सरसा ब्लॉक में 2 परीक्षा केन्द्रों पर 521 में से 402 परीक्षार्थी उपस्थित।
- नाथूसरी चौपटा ब्लॉक में 2 परीक्षा केन्द्रों पर 523 में से 432 परीक्षार्थी उपस्थित।
- रानिया ब्लॉक में 2 परीक्षा केन्द्रों पर 409 में से 329 परीक्षार्थी उपस्थित।
- ऐलनाबाद ब्लॉक में 2 परीक्षा केन्द्रों पर 330 में से 251 परीक्षार्थी उपस्थित।
यह भी पढ़ें:– Navodaya Vidyalaya Exam: 11 केन्द्रों में 2405 ने दी परीक्षा, 80 का होगा चयन