जीडीए प्रवर्तन दल की टीम ने अवैध कॉलोनी में हो रहे निर्माण को किया ध्वस्त
- जीडीए वीसी के निर्देश पर प्राधिकरण के अफसरों ने वैशाली और मोदीनगर में की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अफसरों की निगरानी में प्रवर्तन दल की टीम के जरिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जीडीए वीसी ने निर्देश जारी किये है कि जनपद में कहीं भी कोई भी अवैध कालोनी निर्मित नहीं होनी चाहिए। साथ ही अवैध कॉलोनियों को चिह्नित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि यदि किसी अधिकारी द्वारा कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता बरती जाती है या लापरवाही पाई गयी तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की जायेगी। Ghaziabad News
इसी के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन-6 के नेतृत्व में वैशाली स्थित विनीता रोहतगी द्वारा भवन संख्या-105 (एच.आई.जी), सेक्टर-5, वैशाली, गाजियाबाद पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस भूखण्ड में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें खदेड़ दिया गया और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निर्बाध रूप से जारी रखी गई।
22 बीघा में काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनी में निर्माण ध्वस्त
इधर प्रभारी प्रवर्तन जोन-2,अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व ग्राम मानवतपुरी मोदीनगर के पास 22 बीघा में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। और अवैध फैक्ट्री को सील किया गया, जिसके निर्माणकर्ता ममता गर्ग पत्नी रवींद्र प्रकाश गर्ग की ग्राम गोविंदपुरी मोदीनगर के जरिए किया जा रहा था। Ghaziabad News
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय निर्माण कर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे पीछे खदेड़ दिया। और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता एवं समस्त सुपरवाईजर,मेट, स्थानीय पुलिस बल, प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Aman Jaiswal Accident: युवा एक्टर अमन जायसवाल का निधन, कई सितारों ने जताया शोक