बुधरवाली। जनवरी का मुकद्दस महीने का मुक़द्दस दिन करीब आने को है। 25 जनवरी के पावन भंडारे को मनाने के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध संगत खुशियों से लवरेज पूरी तैयारी में जुटी हुई है। खुशियों के इस त्यौहार को राजस्थान की साध सगत रविवार को मनाने जा रही है। 19 जनवरी दिन रविवार स्थान मौजपुर धाम बुधरवाली में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में साध संगत का पहुंचना शुरू हो गया है। सेवादारों ने अपनी ड्यूटियां संभाल ली है। शनिवार का दिन घने कोहरे में डूबा हुआ है। Budharwali News
सेवादारों के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं सत्संग पंडाल में पंडाल बनाने की सेवा के लिए साफ सफाई की जा रही है। लंगर घर के लिए लकड़ियां लाई जा रही है। लंगर घर में सेवादार भाई बहन लंगर बनाने की सेवा में जुट गए हैं यह सेवा लगातार चलती रहेगी। शामियाने लगाने की सेवा प्रारंभ कर दी गई है। आश्रम को भव्य तरीके से सजाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। गुरू के मीठे बोल हर कोने तक पहुंचाने के लिए स्पीकर लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। राजस्थान की साध संगत 19 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक नाम चर्चा सत्संग भंडारा मनाने जा रही है। Budharwali News
10 ब्लॉकों से भारी तादाद में पहुंची शहीदों की श्रद्धांजलि नामचर्चा में साध-संगत