आदेश में अत्याधुनिक प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीच्यूट का किया गया शुभांरभ, हादसे में घायलों को मिलेगा पीजीआई स्तर का उपचार

Kurukshetra News
Kurukshetra News: आदेश में प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीच्यूट की ओपनिंग करते डा.एच.एस. गिल।

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: शुक्रवार को आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में अत्याधुनिक प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीच्यूट जनता को समर्पित कर दिया गया। जिसकी शुरूआत आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने फीता काट कर की। इस मौके पर बोलते हुए डा.एच.एस. गिल ने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीच्यूट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और जनता की मांग और क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए यह विभाग स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि नवस्थापित इंस्टीच्यूट का कार्यभार बेहद अनुभवी चिकित्सकों के हाथों में रहेगा ताकि यहां आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। Kurukshetra News

प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा. आरके शर्मा, डा. अरमान खोसा गिल और डा. विनय कारवल ने बताया कि सड़क हादसे के घायल, आग की चपेट में आने वाले या फिर केमिकल से जले रोगियों को पीजीआई स्तर का उपचार यहां मिलेगा। आदेश में प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बेड सोर का उपचार भी बेहरतीन ढंग से किया जा रहा है। इसके अलावा मोटापे का आप्रेशन के बाद चमड़ी के लटकने का उपचार, सडक हादसे के बाद रोगी की बाजू का काम करना न करना, नये चबड़े लगाना, कटे अंगों को जोडऩा। सडक हादसों के कारण हाथ या पांव कट जाते हैं लेकिन प्लास्टिक सर्जरी से इसे ठीक करके रोगी को विकलांग होने से बचाया जा सकता है। Kurukshetra News

विभागाध्यक्ष ने बताया कि जन्म से अंगुलियों का जुड़ना, चेहरे का फ्रेक्चर निर्धारण, जबड़े के फ्रेक्चर को ठीक करना, कान, नाक, चेहरे व खोपड़ी की जन्मजाम विकृतियों की प्लास्टिक सर्जरी की जा रही है। इसके अलावा बच्चों के कटे-फटे होंठ, चिपके हुए तालु, नाक की सर्जरी, स्तन कैंसर का उपचार भी प्लाटिस सर्जरी विभाग दे रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आदेश अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन विभाग का फायदा उठाए। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, आदेश के एम.डी. डा.गुणतास सिंह गिल मौजूद रहे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– अलका लांबा ने शराब नीति संबंधी बयान को लेकर आतिशी पर किया हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here