Delhi Elections: ”हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी!”

Delhi News
Delhi Elections: ''हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी!''

Delhi Elections: नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जनता के लिए बड़े बड़े वायदे किए हैं। दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है। संकल्प पत्र में भाजपा ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये, गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर फ्री और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा भी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। Delhi News

भाजपा अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था। लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ में परिवर्तित हो गया है। संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है।

‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है’ | Delhi News

भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है। इसलिए एक वाक्य भारत और दिल्ली की जनता के मन में समा गया है कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है’। दिल्ली में वर्तमान में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने के बाद भी लागू रहेंगी। इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा तथा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें और मजबूत बनाया जाएगा। इसके अलावा, हम भ्रष्टाचार के हर रास्ते को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो आप के नेतृत्व वाली सरकार की पहचान रही है। Delhi News

हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना उद्देश्य बनाया और आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं। दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।

योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा

उन्होंने कहा कि लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक हमें मिले हैं। 12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से चर्चा की गई और 41 एलईजी वैन के माध्यम से विचार एकत्र किए गए हैं। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि मैं आप-दा के ट्रैक रिकॉर्ड पर कुछ प्रकाश डालना चाहता हूं। आम आदमी पार्टी ने 2021 में 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। उन्होंने न तो दिल्ली में दिया और न ही पंजाब में दिया। 2024 में, उन्होंने 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया। जैसी कि उम्मीद थी, उन्होंने दिल्ली या पंजाब में इसे प्रदान नहीं किया। वे एलपीजी पर सब्सिडी देने में भी विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएंगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना को उन 51 लाख लोगों के लिए लागू करेंगे

दिल्ली में सरकार बनने के बाद हम पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को उन 51 लाख लोगों के लिए लागू करेंगे, जो आप सरकार के समय इसके लाभ से वंचित रह गए थे। साथ ही, हम 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर भी देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा। Delhi News

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा। Delhi News

Gold Price Today: सोना पहुंचा उच्चतम स्तर पर! और होगा महंगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here