टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। Welfare Works: पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में भाटिया नगर, सुंदर नगर जोन की साध संगत द्वारा ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में साध संगत के द्वारा सर्दी के मौसम के मद्देनजर 106 अति जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल, टोपी, जुराबे व मूंगफली देकर मानवता भलाई का कार्य किया। Tohana News
प्रेमी सेवक ज्वाला इन्सां ने नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा लगाकर की । इसके बाद कविराज भाइयों ने अवतार माह से संबंधित भजनों द्वारा साध संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। नामचर्चा में विभिन्न बस्तियों व र्इंट भट्ठों पर रहने वाले 106 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल, मूंगफली इत्यादि वितरित की गई। 85 मैंबर प्रेमी कैप्टन रामदास इन्सां व अन्य जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए साध संगत सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, टोपियां, कंबल इत्यादि वितरित कर रही है ताकि सर्दी से उनका बचाव हो सके। Tohana News
वहीं गर्म कपड़े इत्यादि लेने वाले परिवारों ने साध संगत व सेवादारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरु जी जिनकी पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जरूरतमंदों की मदद करते हैं। इस मौके पर प्रेमी गुरबचन, प्रेमी मांगा राम, प्रेमी वेद, प्रेमी विकास व प्रेमी सतीश इन्सां के अलावा काफी संख्या में जिम्मेवारों के साथ साध संगत मौजूद थी। Tohana News
यह भी पढ़ें:– जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में दिया सहयोग