साध-संगत ने 200 वाहनों पर लगाए रेडियम टेप वाले रिफ्लैक्टर
- पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से मानवता भलाई के कार्य निरंतर जारी हैं: आईटी विंग सेवादार
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Welfare Works: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक मलोट के सेवादारों ने एक और मानवता की सेवा से जुड़ी पहल की है। इस बार उनका उद्देश्य धुंध के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकना था। इसके लिए सेवादारों ने सुबह के समय वाहनों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए। Malout News
एमएसजी आईटी विंग मलोट के सेवादारों द्वारा यह कार्य पूरे उत्साह और समर्पण से किया गया। इस पहल के अंतर्गत लगभग 200 रिफ्लेक्टर्स बस स्टैंड और जीटी रोड पर वाहनों पर लगाए गए, ताकि यात्रा करने वाले वाहन चालक सुरक्षित रहें और किसी भी प्रकार के हादसे से बच सकें। इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए एमएसजी आईटी विंग के जिला सदस्य अतुल अनेजा इन्सां, ब्लॉक सदस्य रितिक धमीजा इन्सां, हर्श तनेजा इन्सां, लविश धमीजा इन्सां, वासू गोयल इन्सां, सागर चराया इन्सां, अजय अनेजा इन्सां, गौरव जगा इन्सां, जुबिन छाबड़ा इन्सां और अनमोल इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने भाग लिया।
इस अवसर पर टीम के अन्य सदस्य जैसे रोबिन गाबा इन्सां, डॉ. जैपाल इन्सां, गुलशन अरोड़ा इन्सां, सोनू वाट्स इन्सां, संजीव भठेजा इन्सां, सन्नी तनेजा इन्सां, मोंटी गुगलानी इन्सां, अर्शदीप सिंह इन्सां, सत्यजीत इन्सां, गुरसाहिब सिंह इन्सां, राकेश यादव इन्सां, सोनू मिगलानी इन्सां, अरुण इन्सां, कर्ण वर्मा इन्सां, कुनाल इन्सां, हरदीप सेठी इन्सां, लविश वधवा इन्सां, साहिल इन्सां, सन्नी राणा इन्सां, सुनील इन्सां झोरड़, गुरिंदर जुनेजा इन्सां, सुखप्रीत इन्सां और दीपक डूमड़ा उपस्थित थे।
54 बच्चों को दिए थे टोपी और मोजे | Malout News
उन्होंने बताया कि पूजनीय गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से ही देश-विदेश में साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में संलग्न है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दिसंबर माह में ठंड के प्रकोप को देखते हुए आईटी विंग के सदस्यों द्वारा 54 जरूरतमंद बच्चों को टोपी और मोजे वितरित किए गए थे।
यह भी पढ़ें:– Shri Jalalana Sahib: आलम खुशी दे विच्च नच्चदा फिरे जी सारा आलम…