बर्मिंघम में चलाया सफाई अभियान व मैनचैस्टर में लगाए पौधे
England Cleanliness Campaign: बर्मिंघम/मैनचैस्टर (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की देश-विदेशों की साध संगत द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य बहुत ही उत्साह से किए जा रहे हैं। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में साध-संगत बर्मिंघम व मैनचैस्टर द्वारा मानवता भलाई के कार्य किए गए। England Cleanliness Campaign
इस मौके पर बर्मिंघम में सेवादारोंं ने पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया, जिसमें वालसल कौंसिल के वॉलंटियरों के साथ मिलकर सेवादारों ने भाग लेते हुए 66 बड़े बैग कूड़ा कर्कट एकत्रित किया। इसी तरह मैनचैस्टर के सेवादारों ने वहां के मूल नागरिकों के साथ मिलकर ब्राऊन ग्रायड ऐवन्यू हडसरफील्ड में पर्यावरण की शुद्धता के लिए 180 पौधे लगाए गए। इस मौके कौंसिल अधिकारियोंं ने सेवादारों की इन नेक कार्यों के लिए प्रशंसा करते पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया व आगे से और बढ़-चढ़कर सहयोग की अपील की। England Cleanliness Campaign