गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, आरोपी के एक दोस्त की 2020 में हत्या की थी घायल युवक सचिन ने, बदला लेने के लिए किया हमला

Kaithal News
Kaithal News: सीसीटीवी में हाथ में पिस्तौल लिए सचिन का पीछा कर रहे आरोपी

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। पाई में बुधवार के गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है। जिसमें घायल युवक सचिन आगे भाग रहा है और उसके पीछे दो आरोपी हाथों में अवैध पिस्तौल लिए दौड़ रहे हैं। घायल युवक के बयान पर साहिल, सोनू और हरसौला के एक अन्य युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Kaithal News

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक सचिन पर 2020 में अपने गांव के एक युवक संसार की हत्या का आरोप लगा था। हालांकि इसके बाद वह सिंगापुर चला गया था, कुछ समय बाद वह गांव वापिस आ गया। उस समय कैथल सीआईए वन टीम उस केस की छानबीन कर रही थी। तब पुलिस को पता चला कि संसार की हत्या सचिन ने की है। इसके बाद सचिन फिर 2022 में से विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे विदेश जाने से पहले ही उठा लिया। उसने पुलिस पूछताछ में कबूला कि उसने ही उनके गांव के युवक संसार की कुल्हाड़ी से हत्या कर की थी, तभी से वह जेल में बंद था। वह अभी 6 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। Kaithal News

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि सचिन पर गोली चलाने वालों में एक युवक का नाम साहिल है। वह उसी संसार का दोस्त है, जिसकी हत्या के आरोप सचिन पर लगे। ऐसे में माना जा रहा है कि दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर बुधवार को सचिन पर फायरिंग की थी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया चेकिंग अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here