खुले में चारा डालने पर किए तीन लोगों के चालान

Hisar News
Hisar News: खुले में चारा डालने वालों का चलान करते हुए निगम अधिकारी

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar News: नगर निगम की स्वच्छता शाखा की टीम ने अर्बन एस्टेट-2 में एलआईसी कार्यालय के पास से खुले में पशुओं को हरा चारा डालने पर चालान किये। टीम ने खुले में हरा डालने पर 200-200 रुपए के 3 लोगों के चालान किये। टीम में तकनीकी विशेषज्ञ जसबीर कुंडू, सीटीएल प्रदीप जाखड, रमेश फौजी, रवि सिंधवानी मौजूद रहे। सीएसआई राजकुमार ने बताया कि निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार व संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह के दिशा-निर्देश पर समय-समय पर इस प्रकार के चालान किये जाते हैं। Hisar News

उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों के द्वारा खुले में चारा डालने की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते टीम ने वीरवार को अर्बन एस्टेट-2 में चालान प्रक्रिया की। उन्होंने बताया कि खुले में चारा डालने पर पशु आ जाते हैं जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की हैं कि सड़क पर या खुले चारा न डालें। अगर पशुओं को चारा डालना हैं तो नगर निगम द्वारा संचालित ढूंढर स्थित गो-अभ्यारण में जाकर डालें। Hisar News

यह भी पढ़ें:– रंजिशवश सगे दिव्यांग भाई की बेरहमी से गला काटकर हत्या करने वाले दोषी भाई को मौत की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here