Happy Card Haryana Roadways: जिन लोगों के हैप्पी कार्ड रिचार्ज नहीं हुए ये खबर उसके लिए…जानें

Happy Card Haryana Roadways
Happy Card Haryana Roadways: जिन लोगों के हैप्पी कार्ड रिचार्ज नहीं हुए ये खबर उसके लिए...जानें

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Happy Card Haryana Roadways: प्रदेश सरकार की ओर से पिछले साल शुरू की गई हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत लाभार्थियों को झटका लगा है। बता दें कि कार्ड के एक हजार किलोमीटर पूरा होने के बाद अभी तक सरकार ने कार्ड रिचार्ज करने के आदेश जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में हैप्पी कार्ड योजना में लाभार्थियों को अभी सरकार के आदेशों का इंतजार करना होगा। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कारण हैप्पी कार्ड बनने बंद हुए थे। इस कारण अब तीन से चार महीने में हैप्पी कार्ड बन रहे।

वहीं, अब विभाग के नियम अनुसार पिछले साल के किलोमीटर पूरा होने के बाद अब हैप्पी कार्ड के तहत किलोमीटर अपडेट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में यह लाभार्थी अपने हैप्पी कार्ड से निशुल्क यात्रा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अभी तक आगे किलोमीटर बढ़ाने पर सरकार की ओर से फैसला लिया जाना बाकी है। बता दें कि योजना के तहत रोडवेज की बसों में सरकार ने हैप्पी कार्ड धारकों को एक हजार किलोमीटर की फ्री यात्रा दी जाती है। अधिकारियों अनुसार हैप्पी कार्ड के तहत पिछले साल के एक हजार किलोमीटर पूरे होने के बाद आगामी फैसला सरकार की ओर से लिया जाना है।

अब तक जिले में बने हैं एक लाख 58 हजार कार्ड

गौरतलब है कि रोडवेज विभाग की ओर से अब तक एक लाख 58 हजार कार्ड बनाएं जा चुके हैं। इसमें से एक लाख 40 हजार कार्ड वितरित भी किए जा चुके हैं। जबकि अब तक जिले में एक लाख 98 हजार लाभार्थियों की ओर से कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है।

यह है हैप्पी योजना | Happy Card Haryana Roadways

प्रदेश सरकार ने पिछले साल मार्च में ही एक लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों के लिए हरियाणा रोडवेज में निशुल्क यात्रा देने की योजना शुरू की है। इसके तहत जिले के करीब एक लाख परिवारों को लाभ मिलना है। इसमें लाभार्थी परिवार रोडवेज की सामान्य बसों में सालाना एक हजार किलोमीटर तक निशुल्क सफर कर पाएंगे। योजना के लाभार्थी परिवारों को एक स्मार्ट कार्ड बनाकर दिया गया है। इस कार्ड के माध्यम से ही वे रोडवेज की बसों में सफर तय कर पा रहे हैं। यह रोडवेज में परिचालकों की ओर से प्रयोग की जा रही ई-टिकटिंग मशीनों से जुड़ा हुआ है।

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत लाभार्थियों को कार्ड को अपडेट नहीं किया जाना है। जिस तिथि से यह कार्ड एक्टिवेट हुए हैं। उसी तिथि से एक साल तक की वैलिडिटी मानी जाएगी। यदि किसी लाभार्थी ने किलोमीटर पूरे कर लिए हैं तो आगे एक हजार किलोमीटर देने का फैसला सरकार की ओर से किया जाना है। अभी तक रिचार्ज को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। जैसे ही कोई आदेश आएंगे तो लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा।
– कमलजीत चहल, महाप्रबंधक, कैथल डिपो।

यह भी पढ़ें:– Trident Group: ट्राईडैंट ग्रुप ने भारत भर में की ‘कर्मयोगी’ भर्ती मुहिम शुरू करने की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here