MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज गुरुवार यानी 16 जनवरी, 2025 को सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है। भारत में 24 कैरेट सोना आज 80253.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 73583.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। Gold-Silver Price Today
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोना -1.08% उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि यही पिछले महीने -2.58% बदलाव के साथ कारोबार कर रहा था। आज चांदी भी भारत में 96700.0 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, जिसमें 1200.0 प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है।
भू-राजनीतिक घटनाएँ कीमतें प्रभावित कर सकते हैं | Gold-Silver Price Today
रिपोर्ट में बताया गया है कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हर तरह के विभिन्न कारकों की वजह से ही सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है और दुनिया भर में सोने-चांदी की कुल मांग भी कीमतों में परिवर्तन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। और तो और आर्थिक स्थितियाँ, भू-राजनीतिक घटनाएँ तथा अन्य वैश्विक कारक भी सोने की कीमत को प्रभावित कर सकते हैं।
अमेरिका में मुद्रास्फीति के नरम आंकड़े दिखाई दिए जिसके बाद, एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा अनुबंध के आधार पर आज गुरुवार को 78,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपाट खुला, जोकि 0.12% या 95 रुपये की वृद्धि दर्शाता है, जबकि चांदी के मार्च वायदा अनुबंध 0.3% या 283 रुपये की वृद्धि के साथ 93,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। Gold-Silver Price Today
Delhi Elections: दिल्ली कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, बवाना से इस उम्मीदवार को टिकट!