Honesty: कविराज आकाशदीप इन्सां ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Sirsa News
Honesty: कविराज आकाशदीप इन्सां ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

नामचर्चा में साध-संगत के समक्ष असली मालिक के भतीजे को सुपुर्द किए आभूषण

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक सरसा के जोन नंबर 1 निवासी कविराज आकाशदीप इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की हक हलाल से कमाने की दी गई प्रेरणा पर चलते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए के गुम हुए आभूषण लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बुधवार को आकाशदीप इन्सां ने जोन नंबर एक की नामचर्चा के दौरान प्रेमी सेवक हैप्पी इन्सां सहित अन्य प्रेमी समिति के सामने सोने के आभूषण उसके असली मालिक को सुपुर्द कर दिए। डेरा श्रद्धालु के इस नेक कार्य की सभी की ओर से मुक्तकंठ सराहना की जा रही है। Sirsa News

दरअसल बीते दिनों आकाशदीप इन्सां को शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा के नजदीक फूड पार्टी में एक रुमाल गिरा दिखाई मिला। जब रूमाल को खोला गया तो उसमें सोने के गहने (कांटे), नकदी व अन्य सामान था।
प्रेमी आकाशदीप इन्सां ने रुमाल के असली मालिक की पड़ताल की तो पता चला कि यह आभूषण पंजाब के गांव कखवाली, ब्लॉक लंबी, जिला श्री मुक्तसर साहिब की रहने वाली सुखजीत कौर के है।

बुधवार को प्रेमी आकाशदीप इन्सां नामचर्चा में समस्त जिम्मेवारों व साध संगत के समक्ष सुखजीत कौर के भतीजे दिलबाग सिंह को बुलाकर सारा सामान वापस कर दिया। सोने की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। सुखजीत कौर और दिलबाग सिंह ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का बहुत धन्यवाद किया। जिनकी पावन प्रेरणा पर चलते हुए सेवादार द्वारा उन्हें उनके आभूषण सही सलामत मिल गए। वहीं सरसा ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां सहित अन्य साध-संगत ने भी आकाशदीप के नेक कार्य की प्रशंसा की है। Sirsa News

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के फेयरवेल में प्रिया बनीं मिस फेयरवेल, प्रधानाचार्या ने पहनाया ताज, जमकर …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here