जालंधर क्रॉस फायरिंग: लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: पुलिस फायरिंग में घायल हुआ बदमाश।

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के दो खूंखार गैंगस्टरों को भीषण मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो कुख्यात गैंगस्टर बलराज सिंह उर्फ बल्लू और पवन कुमार, जो स्नैचिंग, हत्या के प्रयास और अन्य जघन्य अपराधों में शामिल हैं, शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के ये मुख्य सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी कर दी। Jalandhar News

शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बलराज सिंह ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बलराज सिंह गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी पवन कुमार ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से .32 बोर की पिस्तौल और 12 गोलियां, एक 9एमएम की पिस्तौल और एक कारतूस तथा हुंडई आई-20 कार बरामद की है। उन्होंने बताया कि बलराज के खिलाफ पहले से ही तीन मामले लंबित हैं, जबकि पवन के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– पंजाब का पहला बुटीक व विरासती होटल लोगों को समर्पित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here