पंजाब का पहला बुटीक व विरासती होटल लोगों को समर्पित

Patiala News
Patiala News: पंजाब का पहला बुटीक व विरासती होटल का उद्घाटन करते सीएम भगवंत मान

सरकार पर्यटन क्षेत्र को नये शिखरों पर लेकर जाएगी: भगवंत मान

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Bhagwant Mann: किला मुबारक में बनाया गया अपनी किसम का पहला बुटीक व विरासती होटल रन बास-पैलेस सीएम भगवंत मान ने बुधवार को शाही शहर के लोगों को समर्पित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह शानदार होटल डैस्टीनेशन वैडिंग व अन्य पक्ष से लोगों के लिए पसन्दीदा स्थान के तौर पर उभरेगा। मान ने कहा कि यह होटल राज्य में पर्यटन क्षेत्र विशेष कर शाही शहर पटियाला को बड़ा समर्थन देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सैलानी इस होटल में आरामदायक ठहराव व राज्य की मेहमान नवाजी का आनंद उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह होटल धार्मिक पर्यटन के केन्द्र के तौर पर अपनी मौजूदा स्थिति के साथ साथ डैस्टीनेशन वैडिंग के लिए प्राथमिक जगह के तौर पर शाही शहर पटियाला में पर्यटन को बढ़ावा देगा। मान ने ऐसे प्रॉजैक्टों द्वारा पंजाब को देश का अग्रणी पर्यटन स्थान बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता प्रकट की। एक उदाहरण देते मान ने कहा कि राज्य ने निजी कम्पनी जीवीके पावर से गोइन्दवाल पावर प्लांट को खरीदकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि पहली बार देखने को मिला है कि सरकार ने कोई निजी पावर प्लांट खरीदा है। Patiala News

इस मौके पर्यटन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद, अजीतपाल सिंह कोहली, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, गुरलाल घनौर, मालविन्द्र सिंह जग्गी, डायरैक्टर अमृता सिंह, बलतेज पन्नू, मेयर कुन्दन गोगिया, तेजिन्दर मेहता, रोहत अरोड़ा व जीएम दीपमोहन भी मौजूद थे।

ऐसे और प्रॉजैक्ट होंगे विकसित | Patiala News

यह राज्य का पहला विरासती होटल है व राज्य की इतिहासिक इमारतों का सर्वाेत्तम इस्तेमाल कर ऐसे और प्रॉजैक्ट विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती प्रकृति व सुन्दर दृश्यों से भरपूर है, जिसका इस्तेमाल फिल्म इंडस्ट्री व अन्य उदयोग करते हैं। राज्य सरकार राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पेतृक गांव में विरासती गली का होगा निर्माण

राज्य सरकार शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पेतृक गांव में एक विरासती गली का निर्माण करेगी, जो राष्ट्रीय आजादी संग्राम में पंजाब व पंजाबियोंं के शानदार योगदान को दर्शाएगी। उन्होंने कहा कि यह 850 मीटर लम्बी विरासती गली मौजूदा अजायब घर से खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह के घर तक बनाई जाएगी। मान ने कहा कि यह गली राष्टÑीय आजादी संग्राम में राज्य के शानदार योगदान को दर्शाती है, जो युवाओं को देश के लिए पूरे जोश से काम करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। Patiala News

यह भी पढ़ें:– युवक को गाँव के ही युवक ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल युवक को किया पीजीआई रोहतक रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here