स्विफ्ट कार में आए तीन युवकों ने दागी गोलियां, गोली मारने के बाद फरार हो गए आरोपी | Kaithal News
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
पूंडरी/कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Pundri News: पूंडरी खंड के पाई गांव में बुधवार सुबह युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। युवक को तीन गोलियां लगी। घटना करीब सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। फायरिंग में 25 वर्षीय युवक सचिन घायल हो गया। घायल युवक को जिला नागरिक अस्पताल कैथल में भर्ती करवाया गया था जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक के बाजू, कमर और जांघ पर गोलिया और छर्रे लगे हैं। युवक पर गोली गाँव के ही युवक ने ओने अन्य दोस्तों के साथ चलाई है। गोली चलाने वाले का नाम साहिल बताया जा रहा है बाकि आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई। पुलिस घटना के बाद से ही जाँच में जुटी है। Kaithal News
युवक के ताऊ ओमप्रकाश ने बताया कि उसका 25 वर्षीय भतीजा फुटबॉल खेलने के लिए बाइक से मैदान में जा रहा था तो रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीछे से सचिन की बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद सचिन जब उठकर भागने लगा तो उस पर गोलियां चला दीं। गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमलावरों में से 2 के पास अवैध पिस्टल बताई गई है।फायरिंग के बाद वह जमीन पर गिर गया और लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। युवक गांव में ही खेती बाड़ी करता है और वह अविवाहित है। घर में माता-पिता के अलावा एक बहन है।
पुलिस ने इस मामले की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूंडरी थाना के कार्यकारी थाना प्रभारी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घायल युवक के बयान लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– सिंगापुर भेजने के नाम पर 17.70 लाख की ठगी के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार