Property Tax: प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई, चार प्रॉपर्टी सील

Yamunanagar News
Yamunanagar News: बकाया टैक्स जमा न कराने पर प्रॉपर्टी सील करते निगम कर्मी, प्रॉपर्टी सील करने के बाद चस्पाया गया चेतावनी नोटिस।

पांच लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों पर हुई कार्रवाई

  • कुल 30,82537 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था चारों बकायेदारों पर

यमुनानगर (सचकहूँ/लाजपतराय)। Property Tax News: प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने जगाधरी जोन के चार संपत्ति धारकों की प्रॉपर्टी सील की। ये वे प्रॉपर्टी धारक है, जिन पर नगर निगम का पांच-पांच लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। चारों बकायेदारों पर निगम का कुल 30,82537 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। सभी बकायेदारों को कुछ दिन पहले अंतिम नोटिस जारी किया था, लेकिन इन्होंने न तो अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया। Yamunanagar News

जिसके बाद नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई की गई। यदि जल्द ही एक लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों ने अपना टैक्स जमा नहीं कराया तो उनकी प्रॉपर्टी भी सील की जाएगी। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निदेर्शों पर कुछ दिन पहले पांच लाख व एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों को हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 की धारा-87, 95, 113, 128, 129 व 130 के तहत अंतिम नोटिस जारी किए गए थे। कुछ संपत्ति धारकों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा दिया। जबकि कुछ ने किस्तों में टैक्स देना शुरू किया है, लेकिन अभी भी काफी प्रॉपर्टी धारक ऐसे है, जो प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कर रहे है।

ऐसे बकायेदारों की प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई निगम द्वारा शुरू की गई है। प्रॉपर्टी सील करने के लिए नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, प्रदीप कुमार, जितेंद्र मल्होत्रा, सहायक रघुबीर, लिपिक अभिजीत, विकास, अंकित, नितिन त्यागी, अनिल, चिराग, बिलाल व अन्य की टीम बनाई गई। निगम की इस टीम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर जगाधरी जोन की चार प्रॉपर्टी सील की। इसके बाद एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों की प्रॉपर्टी सील की जाएगी। Yamunanagar News

इन प्रॉपर्टी को किया सील | Yamunanagar News

निगम की टीम सबसे पहले जगाधरी पांवटा साहिब रोड पर सरस्वती कॉलोनी स्थित हरिनाम धर्म कांटे पर पहुंची। इस प्रॉपर्टी का 7,95271 रुपये टैक्स बकाया था। निगम की टीम ने इस धर्म कांटे को सील लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद निगम द्वारा जगाधरी कॉ-आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी स्थित सिंघम डीलक्स ढाबा को सील किया। इस पर 9,26531 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।

इसी तरह छोटी लाइन सावनपुरी स्थित नरेश कुमार व रूप नगर स्थित राजीव की प्रॉपर्टी को सील किया गया। नरेश कुमार की प्रॉपर्टी का 5,08710 रुपये व राजीव का 852025 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। प्रॉपर्टी सील करने के साथ ही चेतावनी नोटिस चस्पाया कि यदि नगर निगम की अनुमति के बिना सील को खोला गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Yamunanagar News

अब एक लाख से अधिक टैक्स के बकाएदारों की प्रॉपर्टी होगी सील

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि पहले चरण में पांच लाख व दस लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों की संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके बाद एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों पर कार्रवाई होगी। संपत्ति धारकों से अपील है कि वे समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए। बकायादार नोटिस को गंभीरता से लेकर समय पर अपना बकाया टैक्स भुगतान करें।

यह भी पढ़ें:– Snake: फतेहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित फैक्ट्री में निकला दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप, स्नेकमैन ने पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here