निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम कैराना को सौंपा ज्ञापन-पत्र
- कस्बे से प्रयागराज के लिए रोजाना चार बसों के संचालन की मांग
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम कैराना को पत्र सौंपकर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्थानीय श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए प्रतिदिन चार बसों का संचालन शुरू किए जाने की मांग की है। Kairana News
बुधवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि शामली से प्रयागराज के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध नही है। कैराना कस्बा भी रेलवे लाइन से कनेक्ट नही है।
प्रयागराज में इन दिनों आस्था व श्रद्धा का प्रतीक महाकुंभ स्नान चल रहा है, जिसके मद्देनजर स्थानीय श्रद्धालुओं के महाकुंभ में शामिल होने के लिए कस्बे के रोडवेज बस स्टेशन से प्रतिदिन चार बसों का संचालन किया जाए। सिर्फ पत्राचार से ही नही बल्कि फोन कॉल आदि के माध्यम से सहारनपुर क्षेत्रीय प्रबंधक से वार्ता करके शीघ्र ही कैराना से प्रयागराज के लिए चार बसों के संचालन की व्यवस्था की जाए। इस दौरान, वंशिष पाहीवाल, कुर्रत मेहदी, फैसल आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Snake: फतेहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित फैक्ट्री में निकला दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप, स्नेकमैन ने पकड़ा