भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani Crime News: बीती देर रात्रि विद्या नगर में एक मजदूर नेता के घर में घुसकर एक व्यक्ति ने मारपीट की तथा उन पर बंदूक तान दी। लेकिन पत्नी की बहादुरी ने किसी अनहोनी घटना को होने से रोक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा सीसीटीवी खंगालने के साथ अन्य जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बीते देर रात्रि भिवानी के विद्या नगर निवासी सजग भारत भवन निर्माण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रमेश चोपड़ा के घर एक व्यक्ति घुस आया। मजदूर नेता रमेश चोपड़ा ने बताया कि जब वे देर रात को घर पहुंचे तथा एक युवक उनके घर बंदूक तानते हुए घर में घुस आया तथा गोली चला दी। Bhiwani News
उन्होंने बताया कि जब आरोपी द्वारा गोली चलाई गई तो उनकी पत्नी ने आरोपी का हाथ पकड़ लिया तथा गोली दीवार पर लगी, जिसके निशान भी दीवार पर बने हुए है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी पहले भी उनके घर किराये पर रहने के बहाने पूछताछ करने आया था। वही इस मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति पर फायरिंग हुई है। जिसके बाद वे यहां पर पहुंचे है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा की गई फायरिंग के बाद मिले कारतूस को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है तथा सीसीटीसी खंगाले जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया दाखिल