केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया दाखिल

New Delhi
New Delhi: केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया दाखिल

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने के बाद लोगों से काम करने वाली पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम पिछले दस साल के अपने काम और आगे पाँच साल क्या करेंगे, उस पर चुनाव लड़ रहे हैं। आप नेता ने नामांकन के लिए निकलने से पहले पत्रकारों से कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। New Delhi

पूरे दिल्ली के कोने-कोने से माताएं-बहनें यहां जमा हुई हैं। यह सभी मेरे साथ नामाकंन करने जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग जहां-जहां पर हैं, वहीं से शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेंजे ताकि इस बार भी ऐतिहासिक जीत हो। उसके बाद पैदल चलाकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन किया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर एक चरण में पाँच फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। New Delhi

यह भी पढ़ें:– उचाना के नागरिक अस्पताल में स्थापित हुई ऑटोमैटिक एनालाइजर मशीन, हार्ट और किडनी की हो सकेगी फ्री जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here