Haryana News: खुशखबरी, हरियाणा के इन लोगों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट, सीएम सैनी ने कर दी बड़ी घोषणा

Haryana News
Haryana News: खुशखबरी, हरियाणा के इन लोगों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट, सीएम सैनी ने कर दी बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ और ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के तहत प्रदेश सरकार सभी गरीब परिवारों को जल्द ही आशियाना उपलब्ध कराएगी। सैनी ने कहा कि इसके लिये हाउसिंग फॉर आल विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये जा चुके हैं। प्रदेश के पात्र लोगों को 100-100 वर्ग गज के भूखंड आवंटन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जायेगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को यहाँ आयोजित की गई हाउसिंग फॉर आल विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। Haryana News

योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिये जायेंगे। इसके लिये मुख्यमंत्री द्वारा 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है। सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्र परिवारों को फ्लैट या प्लाट आवंटन के लिये दी जाने वाली राशि को बैंकों के माध्यम से फाइनेंस करवाये जाने की सुविधा भी हो ताकि एकमुश्त भुगतान की व्यवस्था न होने की स्थिति में भी कोई पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे। Haryana News

बैठक में बताया गया कि योजनाओं के तहत प्रदेश में ऐसे सभी पात्र परिवारों को चिह्नित किया जा चुका है, जिनके पास अपने स्वयं के घर, घर बनाने के लिए जमीन अथवा फ्लैट नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक लोगों ने 100 वर्ग गज के भूखंड के लिए आवेदन किया है और सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही विभिन्न चरणों में प्लॉट मिलेंगे। इसकी प्रकार, योजना के तहत महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज के प्लाट आबंटित किये जायेंगे।

इसी प्रकार, राज्य सरकार द्वारा ह्णमुख्यमंत्री शहरी आवास योजनाह्ण के तहत शहरों में रहने वाले वाले लगभग 2.89 लाख से अधिक ऐसे परिवारों द्वारा घर के लिये आवेदन किया गया था, जिनके पास अपना घर नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इसमें प्लाट के लिए लगभग 1.51 लाख तथा फ्लैट के लिए 1.38 लाख लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 15256 को गत वर्ष प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर जारी किये जा चुके हैं। Haryana News

यह भी पढ़ें:– चीन ने सात अमेरिकी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here