उचाना (सच कहूं न्यूज)। Uchana News: उचाना सिविल अस्पताल में मरीजों को अब जांचों के लिए जींद या रोहतक नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में 35 लाख रुपए की लागत से स्थापित फुली ऑटोमैटिक एनालाइजर मशीन से अब हार्ट, किडनी और लीवर समेत कई महत्वपूर्ण जांचें मुफ्त में की जाएंगी। Jind News
एसएमओ डॉ. सुशील गर्ग के अनुसार, इस मशीन से लिपिड प्रोफाइल, किडनी इंफेक्शन टेस्ट, लीवर फंक्शन टेस्ट, यूरिक एसिड, आरए फैक्टर सहित अन्य जांचें की जा सकेंगी। पहले लोगों को इन टेस्ट के लिए या तो प्राइवेट लैब में भारी-भरकम राशि खर्च करना पड़ती थी या फिर रोहतक-जींद जाना पड़ता था। Jind News
उन्होंने कहा कि 50 बेड के इस अस्पताल में चार मंजिला भवन है, जहां लगभग दो वर्षों से इस मशीन की मांग की जा रही थी। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के मद्देनजर यह मशीन विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी। डॉक्टरों की कमी के बावजूद, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। Jind News
यह भी पढ़ें:– Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में मिली हिंदू परिवार को कब्जे की जमीन