निराश्रित पशुओं के सींगों पर किया रेडियम पेंट
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी (Rotary Club Hanumangarh City) के सदस्यों ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पहल करते हुए टाउन शहर के नजदीक कोहला फार्म में निराश्रित घूम रहे पशुओं के सींगों पर रेडियम पेंट किया। इस पहल का उद्देश्य रात के अंधेरे में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना है। कोहला फार्म में एकत्रित गोवंश के सींगों पर रेडियम पेंट कर उन्हें सडक़ पर अधिक सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया। क्लब अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाएं अक्सर रात के समय होती हैं, जब निराश्रित पशु अचानक सडक़ पर आ जाते हैं। अंधेरे में इन पशुओं को वाहन चालक देख नहीं पाते। Hanumangarh News
इस कारण इनसे टकराने की संभावना बढ़ जाती है। रेडियम पेंट का उपयोग इस समस्या का एक सरल और प्रभावी समाधान है। रेडियम पेंट की विशेषता यह है कि यह अंधेरे में चमकता है। इससे वाहन चालक दूर से ही पशुओं को देखकर सतर्क हो सकेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सडक़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि निराश्रित पशुओं के जीवन की रक्षा करेगा। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. अरुण गुप्ता ने कहा कि यह पहल सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का भी एक माध्यम है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत क्लब का लक्ष्य अधिक से अधिक निराश्रित पशुओं को चिह्नित करना और उनके सींगों पर रेडियम पेंट करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कोहरे में सडक़ पर वाहन चलाते समय सतर्क रहें और निराश्रित पशुओं का ध्यान रखें। इस कार्य में क्लब सचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोपीकृष्ण दाधीच, अमित गोयल, मानवेन्द्र सिंह, गुणसागर नागपाल, मनीष बंसल आदि का सहयोग रहा। Hanumangarh News
संविदा कर्मचारियों की मांग: मेरिट और बोनस अंक के आधार पर ही हो भर्ती प्रक्रिया