Ayushman Arogya Mandir: आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी अब क्वालिटी सर्टिफाइड

Hanumangarh News
Ayushman Arogya Mandir: आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी अब क्वालिटी सर्टिफाइड

Ayushman Arogya Mandir: हनुमानगढ़। खण्ड पीलीबंगा का आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया है। नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी को 90.33 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना विभाग को प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर कानाराम के मार्गदर्शन में जिले के 19 के साथ एक और संस्थान के जुडऩे से कुल 20 संस्थान एनक्यूएएस सर्टिफाइड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी चिकित्सा संस्थान को 1 लाख 26 हजार रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे। Hanumangarh News

तीन साल में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 3 लाख 78 हजार रुपए

इस तरह चिकित्सा संस्थान को तीन वर्ष में 3 लाख 78 हजार रुपए मिलेंगे। डॉ. नवनीत शर्मा ने क्वालिटी नोडल बीसीएमओ रावतसर डॉ. मनिंद्र सिंह एवं समस्त स्टाफ को जिले के 20 चिकित्सा संस्थानों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन होने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि विभाग को नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी को 90.33 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना मिली।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि एनक्यूएएस के नोडल अधिकारी एवं बीसीएमओ रावतसर डॉ. मनिंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला क्वालिटी टीम के पूर्ण सहयोग से पीलीबंगा बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा की देखरेख में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कर्मचारी सीएचओ सुरेंद्र कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमित्रा अरोड़ा, डॉ. वेदप्रकाश कुमावत, एसएनओ सुखमन्द्र सिंह, सीएचओ गजेंद्र पाल, बीपीओ राकेश जोशी, सदस्य ब्लॉक टीम पीलीबंगा की ओर से टीम वर्क में कार्य करने पर संस्थान एनक्यूएएस सर्टिफाई हुआ। नोडल अधिकारी डॉ. मनिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला क्वालिटी टीम सदस्य फार्मासिस्ट सन्नी ग्रोवर, नर्सिंग ऑफिसर धर्मपाल छिंपा, बीपीओ कृष्ण टाक ने सराहनीय प्रयास किए। सीएचसी डबली राठान के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार के प्रयासों की बदौलत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य 17 एसटीजी को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। Hanumangarh News

जिले में अब तक 20 संस्थान हुए क्वालिटी सर्टिफाइड | Hanumangarh News

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में अब एमजीएम जिला अस्पताल सहित 19 अन्य के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी भी एनक्यूएएस युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया है। जिले में अब एमजीएम जिला अस्पताल, पीएचसी खोथांवाली, सीएचसी रावतसर, पीएचसी अजीतपुरा, सीएचसी संगरिया, उपजिला अस्पताल नोहर, पीएचसी घेऊ, पीएचसी सिलवाला खुर्द, पीएचसी मिर्जावाली मेर, पीएचसी जिगासरी छोटी, पीएचसी दीनगढ़, पीएचसी गंधेली, यूपीएचसी टाउन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र धन्नासर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 पीबीएन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा उर्फ रामसरा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुरा जालू, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र माणकसर, पीएचसी लखूवाली एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी एनक्यूएएस युक्त चिकित्सा संस्थान बन गए हैं। Hanumangarh News

illegal Bangladeshi Citizens Arrested: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी, तीन बांग्ला…