Haryana Winter Holidays News: हरियाणा में शीत लहर के बीच स्कूल खुलने का आया नया अपडेट!

Haryana Winter Holidays News
Haryana Winter Holidays News: हरियाणा में शीत लहर के बीच स्कूल खुलने का आया नया अपडेट!

शीतकालीन अवकाश पर अभी संशय बरकरार

Haryana Winter Holidays News: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। उत्तर भारत में सर्दी का सितम इस कदर जारी है कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल जहां फिलहाल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। वहीं हरियाणा में शीतकालीन अवकाश को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। इसी संशय के बीच हरियाणा प्रदेश में 16 जनवरी वीरवार से सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में हरियाणा प्रदेश का शिक्षा निदेशालय व हरियाणा सरकार का शिक्षा विभाग बुधवार देर सहायता भी मंथन में लग रहा। हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की संभावनाएं अभी भी बनी हुई है। क्योंकि भारत मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक हरियाणा, पंजाब,राजस्थान व दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

ज्ञात रहे कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दिन पहले ही कड़ाके की ठंड देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। क्योंकि अब हरियाणा में न्यूनतम पर निचले स्तर पर चल रहा है। इसलिए हरियाणा में 19 जनवरी रविवार तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश किए जाने की संभावनाओं से नकारा नहीं जा सकता। इससे पहले हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। भारत मौसम विभाग ने इस बार शीत लहर के दिन भी ज्यादा बताए हैं। पहली बार जनवरी में लगातार 20 दिनों तक शीत लहर चलने का अनुमान है। इसी संभावना को देखते हुए आने वाले दिनों में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रहने की और भी उम्मीद है।

वर्तमान समय में हरियाणा सहित संपूर्ण उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर चल रही है। यदि मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक सर्दी का सितम अभी जनवरी के अंतिम दिनों तक जारी रह सकता है। हालांकि हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को ठंड से बचने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की थी। लेकिन ठंड के सितम को देखते हुए हरियाणा सरकार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार कर रही है। हरियाणा में या तो छुट्टियां बढ़ाई जा सकती है या फिर स्कूलों के समय में बदलाव हो सकता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, पहले भी ऐसा होता आया है। हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर दूसरी संभावना यह चल रही है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाते हुए नौवीं कक्षा से 12वीं तक के स्कूलों का समय में बदलाव कर स्कूल खोल दिए जाएं। Haryana Winter Holidays News

क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर भी शेड्यूल जारी कर दिया है। हरियाणा प्रदेश में 27 फरवरी से 12वीं व 28 फरवरी से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसी स्थिति में दसवीं में 12वीं की कक्षाओं को छूट प्रदान की जा सकती है। सर्दियों की छुट्टियों के दौरान छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने कई कदम उठाए हैं, ताकि पढ़ाई नियमित रूप से चलती रहे। इनमें प्रमुख है ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था, जो छात्रों को नियमित अध्ययन के अवसर प्रदान करेगी। इन छुट्टियों के दौरान लगभग स्कूल ऑनलाइन शिक्षा से दूर बने हुए हैं। इसके अलावा, उन्हें स्व-अध्ययन और प्रोजेक्ट वर्क के जरिये ज्ञानवर्धन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

शिक्षकों का विशेष योगदान हो सकता है, जो छात्रों के लिए विशेष अध्ययन सामग्री तैयार कर और उन्हें छुट्टियों में व्यस्त तथा शिक्षाप्रद बनाए रखने में सहयोग कर सकते हैं। यदि स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जाती है तो अभिभावकों ने इस फैसले का समर्थन कर सकते हैं। क्योंकि ठंड में सुबह जल्दी बच्चों को स्कूल भेजने में कठिनाइयां आती हैं और स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहती हैं। स्कूल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल परिसर को ठंड से सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें और छुट्टियों के बाद स्कूल खोलने की तैयारी सुचारू रूप से करें। इन कदमों से न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई निर्बाध रूप से आगे बढ़ेगी, बल्कि उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें:– School Holidays: आठवीं तक के स्कूलों में कल अवकाश