Delhi Excise Policy Scam: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें! ईडी को मिली केस चलाने की मंजूरी

Delhi News
Delhi Excise Policy Scam: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें! ईडी को मिली केस चलाने की मंजूरी

Delhi Excise Policy Scam: नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें फिर से बढ़ती दिखाई दे रही हैं। Delhi News

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में कथित संलिप्तता के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले भी दिल्ली के उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।

दिसंबर 2024 में ईडी ने केजरीवाल पर केस चलाने की मंजूरी मांगी थी | Delhi News

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि ईडी को सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने से पहले पूर्व अनुमति लेनी होगी। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके और अन्य के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र अवैध है, क्योंकि अभियोजन शिकायत दायर करने से पहले अधिकारियों की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं दिसंबर 2024 में ईडी ने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखकर केजरीवाल पर केस चलाने की मंजूरी मांगी थी। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि केजरीवाल ‘किंगपिन और प्रमुख साजिशकर्ता’ हैं, इसलिए उन्हें यह मंजूरी दी जानी चाहिए। Delhi News

HMPV Update: भारत में सामने आए एचएमपीवी के 15 से अधिक मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here