एक किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज

Amritsar News
Amritsar News: एक किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई थी हेरोइन की खेप

  • आरोपियों पर पहले से हत्या का मामला दर्ज

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। मृतसर पुलिस (Amritsar Police) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ-2, पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर द्वारा की गई। पकड़े गए आरोपियों में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और कुन्नण सिंह शामिल हैं। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज ढूंढ रही है। Amritsar News

पुलिस की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह की उम्र 24 वर्ष है और वह गांव बल्लड़वाल, थाना अजनाला का निवासी है। वहीं, कुन्नण सिंह की उम्र 55 वर्ष है और वह भी बल्लड़वाल गांव का रहने वाला है। यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी।

गश्त के दौरान पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली, जिसके आधार पर माजला बाइपास इलाके से इन दोनों आरोपियों को एक सप्लेंडर बाइक सहित पकड़ा गया। शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से आई थी। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 1 किलो हेरोइन बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में से कुन्नण सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से हत्या का एक मामला दर्ज है, जो 2022 में थाना अजनाला में दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। अब इनसे इनके नेटवर्क और संपर्कों की गहन पूछताछ की जाएगी।

191 ग्राम अफीम सहित एक धरा | Amritsar News

वहीं अमृतसर जिले के बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह और एसएसपी चरणजीत सिंह के निर्देशन में की गई कार्रवाई में अजनाला पुलिस ने बल्ला रवाल गांव से एक व्यक्ति को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो बल्ला रवाल बस्ती बाबा गुम चक का रहने वाला है। आरोपी के पास से 191 ग्राम अफीम और नशीली दवाओं की बिक्री से प्राप्त 2,28,800 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– कूड़े के ढेर से मिला 5-6 माह की बच्ची का भ्रूण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here