केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने धरोदी गौशाला के शेड निर्माण के लिए 90 लाख रुपए देने की घोषणा की

Jind News
Dhamtan Sahib News: मंत्री कृष्ण बेदी ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Dhamtan Sahib News: मकर संक्रांति के अवसर पर उझाना और धरोदी गांव पहुंचे मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने क्षेत्र के विकास के लिए 4 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की है। मंत्री बेदी ने कहा कि हरियाणा त्योहारों की धरती है, जहां मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। इस दिन हरियाणावासी कन्या और गाय की पूजा करते हैं तथा अपनी क्षमता के अनुसार दान-दक्षिणा देते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा को हरि, शिव, कृष्ण और वीरों की भूमि माना जाता है, जहां त्योहारों पर पवित्र तीर्थ स्थानों में स्नान का विशेष महत्व है। Jind News

उन्होंने ग्रामीणों की मांगों जैसे तीर्थ का सौंदर्याकरण, पार्किंग स्थल को पक्का करने, डेरा के चारों तरफ के रास्ते को पक्का करने, श्रद्धालुओं के लिए शैड का निर्माण इत्यादि मांगों का एस्टीमेट बनवाकर काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत द्वारा गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए रखी गई एक करोड़ रुपए की मांग को मंजूर करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया। Jind News

इसके अलावा मंत्री ने गांव धरोदी में बाबा जमीन नाथ गौशाला में शैड के लिए 90 लाख रुपए, ट्रैक्टर सहित चारा काटने की मशीन के लिए 35 लाख रुपए, एनिमल क्रिमीनेशन इनसिनरेटर के लिए 35 लाख रुपए की की घोषणा की है।

इस मौके पर महंत योगी पीर राजनाथ, महंत योगी पीर पूर्ण नाथ, आईपीएस कुलदीप चहल, महारानी इंद्रजीत कौर, पूर्व ओएसडी अमरजीत सिंह, डॉ. दीपक नैन, बिनैन खाप के प्रधान रघबीर नैन, उप प्रधान भगत राम, गौशाला के प्रधान ईश्वर सिंह, सरपंच अमित धरोदी, सरपंच सुनील उझाना समेत अन्य लोग मौजूद रहे। Jind News

यह भी पढ़ें:– मण्डावर फायरिंग प्रकरण में तीन और आरोपी गिरफ्तार, कारागार रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here