ग्रामीण पर जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपी दबोचे

Kairana News
Kairana News: ग्रामीण पर जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपी दबोचे

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने गांव गोगवान निवासी व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बलकटी भी बरामद की है। विगत 24 नवंबर 2024 को नफीस निवासी ग्राम गोगवान ने कोतवाली कैराना पर गांव के ही समरा, अफसर उर्फ अफसरून, फिरोज व लिल्ला तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने चाचा नदीम के ऊपर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। Kairana News

सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। मंगलवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने घटना में नामजद फिरोज व अफसर उर्फ अफसरून निवासीगण ग्राम गोगवान को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बलकटी भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने चालान करके जिला कारागार रवाना कर दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– लाखों रुपये हड़पने की आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here