फिरौती गैंग गिरोह के 3 सदस्य काबू, एक दसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद

Kaithal News
Kaithal News: स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस गिरफ्त में तीनो आरोपी

2 आरोपी भेजे जेल, एक आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर | Kaithal News

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: जिला पुलिस द्वारा विदेश में बैठ कर फिरौती गैंग चलाने वाले गिरोह के 3 सदस्य काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोनु गुर्जर निवासी छप्रिया जिला करनाल तथा प्रवीण निवासी नैना विदेश में बैठ कर विभिन्न जगहों पर फिरौती की मांग करते है तथा ना देने की एवज में फायरिंग करवा देते है। Kaithal News

जिन्होंने फिरौती की मांग करने के लिए विभिन्न युवकों को अपनी गैंग में शामिल कर रखा है। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि इस गैंग का सदस्य सिसला निवासी जीतू इस समय गैंग के अन्य सदस्यों के पास देसी पिस्तौल भिजवाने के लिए मूंदड़ी नहर पुल के पास खड़ा है। पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध सिसला निवासी जीतू उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से .32 बोर का एक अवैध देसी पिस्तौल तथा 2 कारतुस बरामद हुए।

आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी जीतू से पूछताछ उपरांत उनके गिरोह में शामिल आरोपी कठवाड़ निवासी गुरुनाथ तथा रसूलपुर निवासी शिवकुमार को भी काबू कर लिया गया। सभी आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी गुरुनाथ का व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया तथा शेष दोनों आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– मकर संक्रांति पर यमुना में लगाई आस्था की डुबकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here