Makar Sankranti 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई नेताओं ने दी देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Delhi Election Result News
Delhi Election Result News: दिल्ली चुनाव परिणाम से गदगद प्रधानमंत्री मोदी का आया ये बड़ा ब्यान! विपक्ष भी हैरान! देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Makar Sankranti 2025: नई दिल्ली, (एजेंसी)। आज मकर संक्रांति है और मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है, जोकि सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह सहित देश के कई नेताओं ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं। Makar Sankranti

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 14 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन पर्व आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। Happy Makar Sankranti

मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व | Makar Sankranti

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया नेटवर्किंग के माध्यम से देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की। अमित शाह ने पोस्ट के जरिए कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है। देशवासियों को इस ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पोस्ट शेयर करते हुए यह शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास का यह पावन पर्व सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि लेकर आए। Makar Sankranti Festival

बता दें कि मकर संक्रांति हिंदू धर्म में विशेष स्थान है, जो सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह त्योहार जीवन में नयापन, उत्साह और उल्लास लेकर आता है। मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म बेला में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप, चाहे वे जाने-अनजाने में किए गए हों, उनसे मुक्ति मिली है। इस दिन गंगा की पवित्र जल धाराओं में स्नान करने से आत्मा को शांति और पवित्रता का अहसास होता है। Makar Sankranti

CM Yogi Adityanath: सरकार देगी गरीबों के इलाज का पूरा पैसा: योगी