Kota: कोटा में स्पेशल नाम चर्चा में उमडा जन सैलाब

Kota
Kota: कोटा में स्पेशल नाम चर्चा में उमडा जन सैलाब

कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। Naamcharcha: डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के अवतार माह की खुशी में एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी दयापुर धाम बूंदी रोड कोटा आश्रम पर स्पेशल नाम चर्चा का आयोजन रविवार को किया गयाl इस अवसर पर कड़ाके की ठण्ड एवम ठंडी हवाएं भी साध संगत के प्यार को आश्रम पर पंहुचने से रोक नहीं पाई। Kota

सेवादार राजेंद्र सिंह हाड़ा के अनुसार रविवार को सुबह सही 11:00 बजे नाम चर्चा में प्रेमी सेवक द्वारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर नाम चर्चा का शुभारंभ किया गया ल नाम चर्चा के लिए दूर दराज से साध संगत सुबह जल्दी बसों एवं अपने-अपने साधनों के द्वारा पहुंचना प्रारंभ हुई जो दोपहर 12:00 बजे तक आने का सिलसिला लगातार जारी रहाl इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा की प्रबंध कमेटी से जिम्मेवार भाई भी कोटा पहुंचे और उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह की इंसाp द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों को बढ़-चढ़कर करते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के लिए यह महिना बहुत ही खुशियों वाला है क्योंकि इस माह में पूज्य गुरु शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने अवतार धारण किया था। Kota

इस खुशी में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत इसी प्रकार अलग-अलग स्थान पर पूरे माह जन्मदिन की खुशी मैं नाम चर्चा का आयोजन करती है तथा जरूरतमंद परिवारों के लिए सेवाओं एवं उनके आवश्यक सुख सुविधाओं के लिए मानवता भलाई के काम करती हैं। स्पेशल नाम चर्चा के अवसर पर सेवादारों ने आश्रम को पूरी तरीके से सजाया एवं आने वालों के लिए जगह-जगह पानी के स्टॉल लगाए एवम प्रसाद का वितरण किया l अंत में सभी के लिए लंगर भोजन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर बड़ी तादाद में साध संगत पहुंची। साध संगत के प्यार के सामने पंडाल भी छोटा पड़ गया ल सभी सेवादारों ने अपनी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेवारी से संभाली। Kota

यह भी पढ़ें:– एसएसडी कॉलेज की छात्राओं ने किया जोधपुर का दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here