अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम मे बोले विधानसभा स्पीकर कहा सत्ता का मतलब समाज

Karnal News
Karnal News: अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम मे बोले विधानसभा स्पीकर कहा सत्ता का मतलब समाज

बोले-कुटेल में मेडिकल यूनिवर्सिटी की शुरुआत इसी साल

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने आज अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम की शृंखला में आज घरौंडा हलके के 6 गांवों का दौरा किया। लोगों की समस्याएं सुनीं और तीसरी बार विजयी बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सत्ता का मतलब समाज सेवा है। सरकार इसी सोच के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कुटेल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रथम चरण की शुरुआत इसी साल हो जायेगी। आगामी सालों में इसका चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जायेगा। Karnal News

श्री कल्याण ने आज गांव नसीरपुर टिल्ला, नसीरपुर, नलवीपार, डबरकी, सरफाबाद माजरा और सुभरी गांव का दौरा कर विधानसभा चुनाव में तीसरी बार आशीर्वाद देने के लिये ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने नसीरपुर में 40 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र का उदघाटन किया। नलवीपार में 50 लाख 46 हजार की लागत से बनने वाली फिरनी के निर्माण कार्य का शिलान्यास और 20 लाख की लागत से बनी वाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया। इसी प्रकार डबरकी में 40 लाख की लागत से बने सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन और 22 लाख से बनने वाली फिरनी का शिलान्यास किया।

समस्याओं के निपटारे के निर्देश | Karnal News

उन्होंने उक्त गांवों में लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुटेल में मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रथम चरण की शुरुआत इसी साल हो जायेगी। अगले पांच-दस सालों में चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार किया जायेगा। इस यूनिवर्सिटी के शुरू होने से न केवल घरौंडा हलका बल्कि आसपास के अन्य जिलों तथा पश्चिमी यूपी तक के लोगों को फायदा होगा। बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि रिंग रोड का कार्य तेजी से जारी है, इसके एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। नहरों की खुदाई का कार्य भी छह महीने में पूरा होने की संभावना है। एनसीसी अकादमी का काम जारी है। नई आईटीआई का कार्य दो साल में पूरा करवाकर यहां रोजगारपरक कोर्स आरंभ कराये जायेंगे। दस साल पहले यमुना बेल्ट का क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था। गांवों में 80 प्रतिशत तक गलियां कच्ची थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस बेल्ट के गांवों में गलियों, फिरनी, चौपाल आदि ने अनेक विकास कार्य कराये गये हैं।

सरकार की सोच समाज भलाई की | Karnal News

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता का मतलब समाज सेवा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इसी सोच के तहत कार्य कर रहे हैं कि देश मजबूत और विकसित बने, समाज का भला हो। सरकार इसी सोच के तहत कार्य कर रही है। पिछले दस सालों में अनेक योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है। इसका पात्र लोगों को सीधे लाभ पहुंचने लगा है। यह व्यवस्था परिवर्तन का ही नतीजा है कि युवाओं को मेरिट पर नौकरी मिल रही है।

उन्होंने बताया कि 2014 से पहले कांग्रेस शासन में गांव कोहंड में तीन-चार युवाओं को ही नौकर मिली थी लेकिन अब पिछले दस सालों में यहां के 112 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। आज पेंशन राशि सीधी बुजुर्गों के खाते में पहुंच रही है। पहले छोटे-छोटे कार्यों के लिये भी शहर जाना पड़ता था। आज सीएससी पर ही ऑनलाईन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।

गुणवत्ता से समझौता नहीं

उन्होंने कहा कि सरकारी धन से बने भवनों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीणों की भी है। साथ ही निर्माण कार्यों पर भी उन्हें निगरानी रखनी होगी। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें, नशे से दूर रखें और लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत के लिये प्रेरित करें। श्री कल्याण ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, युवाओं को स्वरोजगार की ओर ध्यान देना चाहिये।

श्री कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योजना में 2 करोड़ मकान बनवाने का ऐलान किया है। हरियाणा में भी पात्र लोगों को मकान उपलब्ध कराये जायेंगे। प्राथमिकता उन्हें दी जायेगी जिनके जिनका मकान अत्यधिक खस्ता हालत में है। लोगों को मकान के लिये संयम रखना होगा। Karnal News

इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, रोडवेज जीएम कुलदीप, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रोजी, सीडीपीओ राजबाला मोर, सुपरवाइजर अनीता, ज्योति, जिला परिषद के उपाध्यक्ष धीरज खरकाली, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र राणा, पूर्व सरपंच संदी, अर्जुन शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Leopard: हांसी के नजदीक तेंदुआ घुसने की खबर से मची अफरा तफरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here