बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Bathinda News: एसएसडी गर्ल्स कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की ओर से कॉमर्स विभाग की छात्राओं के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक दौरा किया। दौरे में कुल 54 छात्राओं ने भाग लिया और उनका पहला गंतव्य था ऐतिहासिक जैसलमेर। जैसलमेर में छात्राओं ने ‘कैंपिंग स्टे’ का आनंद लिया और शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे जैसलमेर किला, पटवा हवेली, गदीसर लेक, कैमल सफारी और जीप सफारी का लुत्फ उठाया।
इसके बाद, छात्राओं ने जोधपुर का रुख किया, जहां उन्होंने मेहरानगढ़ किला और उमेद भवन का इतिहास जानने और समझने का अवसर प्राप्त किया। इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान छात्राओं ने लोकल हस्तशिल्प का आनंद लिया और लाख की चूड़ियां, जुत्तियां, बैग जैसी चीजों की खरीदारी की। साथ ही, डी जे नाइट, लेक बोटिंग और कल्चरल नाइट का भी आनंद लिया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Leopard: हांसी के नजदीक तेंदुआ घुसने की खबर से मची अफरा तफरी