Share Market Update: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर

Stock Market
Stock Market: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर

मुंबई (एजेंसी) Share Market Update: अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े से फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में शीघ्र कटौती की उम्मीद धूमिल पड़ने से विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार सात महीने के निचले स्तर पर आ गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1048.90 अंक अर्थात 1.36 प्रतिशत का गोता लगाकर सात महीने बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 76,330.01 अंक पर आ गया। इससे पहले यह 11 जून 2024 को 76,456.59 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 345.55 अंक यानी 1.47 प्रतिशत लुढ़ककर 23,085.95 अंक पर बंद हुआ। Stock Market

बीएसई की दिगगज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में अधिक बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 4.17 प्रतिशत कमजोर होकर 42,395.71 अंक और स्मॉलकैप 4.14 प्रतिशत टूटकर 50,541.90 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4248 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3562 में गिरावट जबकि 555 में तेजी रही वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 2525 कंपनियों में बिकवाली जबकि 326 में लिवाली हुई वहीं 84 के भाव स्थिर रहे। Stock Market

बीएसई के सभी 21 समूहों में जमकर बिकवाली हुई। इससे रियल्टी 6.59, कमोडिटीज 3.69, सीडी 4.04, ऊर्जा 2.42, एफएमसीजी 1.46, वित्तीय सेवाएं 2.03, हेल्थकेयर 2.64, इंडस्ट्रियल्स 4.09, आईटी 1.38, दूरसंचार 2.74, यूटिलिटीज 4.38, आॅटो 2.96, बैंकिंग 1.23, कैपिटल गुड्स 3.58, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.96, धातु 3.17, तेल एवं गैस 3.24, पावर 4.23, टेक 1.30, सर्विसेज 4.35 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.36 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रुझान नकारात्मक रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39, जापान का निक्केई 1.05, हांगकांग का हैंगसेंग 1.00 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत गिर गया। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Lohri: शिखर शिक्षा सदन के छात्र-छात्राओं ने परंपरागत ढंग से मनाया लोहड़ी का त्यौहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here