मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Lohri Festival: कस्बे के शिखर शिक्षा सदन में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में अलाव जलाकर छात्रों ने पारंपरिक पंजाबी गीत गाए और भांगड़ा किया। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की छात्रा तिथि शर्मा एवं सलोनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अभिभावकों को अनेक प्रकार के खेल भी खिलाएं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और उन्हें त्योहार के महत्व के बारे में बताया। Mirapur News
छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें गिद्दा, भंगड़ा और लोकगीतों का समावेश था। विद्यालय की छात्रा पंखुड़ी गुप्ता के नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा ने सभी बच्चों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही विद्यालय के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि त्यौहार हमारी सांस्कृतिक परंपरा को जीवित बनाए रखने का माध्यम है उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन से सभी बच्चों में मिलजुल कर कार्य करने की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन में विद्यालय की शिक्षिका राशि अरोड़ा एवं सृष्टि चौधरी का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– Haryana: सीएम नायब सैनी ने युवाओं को दी बड़ी राहत