Gold Price Today: सोने की कीमतों पर आई नई अपडेट, इतनी हैं आज की ताजा कीमतें!

Gold Price Today
Gold Price Today: सोने की कीमतों पर आई नई अपडेट, इतनी हैं आज की ताजा कीमतें!

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है और यह उछाल पिछले 3 सप्ताह से जारी है लेकिन आज सोमवार 13 जनवरी 2025 को एमसीएक्स पर सोना स्थिर दिखा, इसकी कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं दिखा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एजसीएक्स) पर फरवरी 2025 की समाप्ति के लिए सोना 78,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था Gold Price Today

लेकिन खुलने के साथ ही इसने तेजी पकड़ ली और 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया, जोकि शुक्रवार 78,423 रुपये प्रति 10 ग्राम के बंद से सिर्फ 23 रुपये प्रति 10 ग्राम दूर दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,687.56 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि सीओएमईएक्स सोना 2,715 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को सोने की कीमतें दबाव में दिखी | Gold Price Today

एक मीडिया रिपोर्ट में बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि आज शुक्रवार को सोने की कीमतें दबाव में दिखी जिसके उन्होंने दो कारण बताए: पहला अमेरिकी डॉलर की दरों में बढ़ोतरी और दूसरा दिसंबर 2024 के अमेरिकी फेड दरों में कटौती की चर्चा।

अस्वीकरण: समाचार में दिए गए विचार व्यक्ति विशेष के हैं या एक्सपर्ट के हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। Gold Price Today

CM Rojgar Utsav: नियुक्ति पत्र पाकर ख़ुशी से गदगद हुए कर्मयोगी, कहा-सरकार के तहेदिल से आभारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here