कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Dowry Death Case: पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में नामजद पति व ससुर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। विगत आठ जनवरी को कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द में शाहरुख की पत्नी मुस्कान(21) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी पर लटका मिला था। Kairana News
मामले के सम्बंध में मृतका के भाई वाजिद निवासी मोहल्ला सलेमपुर रोड कस्बा कांधला ने पति शाहरुख, ससुर अब्दुल मजीद, जेठ फारुख व जावेद तथा सास शकीला के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में स्थानीय कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को पुलिस ने मामले में नामजद शाहरुख, फारुख व अब्दुल मजीद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत्ति पर इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा का कैराना में भव्य अभिनंदन