एक दिन पूर्व रेत खनन की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ था खूनी संघर्ष
- ताबड़तोड़ फायरिंग व संघर्ष में पांच लोग हुए थे घायल
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व रेत खनन की भूमि को लेकर गांव मण्डावर में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने वर्तमान ग्राम प्रधान व भाजपा नेता समेत नौ लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। विगत शनिवार को क्षेत्र के गांव मण्डावर में यमुना खादर क्षेत्र में स्थित रेत खनन की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों के शोएब, रिहान, उमरदीन, इरफान व सद्दाम घायल हो गए थे। Kairana News
मामले के सम्बंध में इमरान व तासमीन ने कोतवाली पर एक-दूसरे पक्ष के 43 नामजद व 18-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से अवैध हथियारों से फायरिंग व मारपीट करने का अभियोग पंजीकृत कराया था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। रविवार को पुलिस ने दिलशाद, इमरान, नासिर, दिलशाद, वाजिद, मुम्तियाज, फारुख, तनवीर व सूफियान निवासीगण ग्राम मण्डावर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने चालान करके जिला कारागार के लिए रवाना कर दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों में शामिल तनवीर वर्तमान ग्राम प्रधान है, जबकि फारुख भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कण्डेला मंडलाध्यक्ष है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सोनीपत में करंट से इकलौते बेटे की मौत, ट्रांसफार्मर से लटक रहे तार की चपेट में आया डेढ़ साल की बच्ची का पिता