दो गोल्ड मेडल जीतकर लौटे रायपुर गांव के अरूण का जोरदार स्वागत, 3 हजार मीटर रेस में बनाया नया रिकॉर्ड, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदुवा व विरेंद्र बड़ौली ने किया सम्मानित

Sonipat News
Sonipat News: दो गोल्ड मेडल जीतकर लौटे रायपुर गांव के अरूण का जोरदार स्वागत, 3 हजार मीटर रेस में बनाया नया रिकॉर्ड, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदुवा व विरेंद्र बड़ौली ने किया सम्मानित

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Sonipat News: झारखंड के रांची में हुई नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर लौटे रायपुर गांव के अरूण व उनके कोच का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। अरूण ने अंडर-19 में 3 हजार मीटर दौड़ में नेशनल स्कूल गेम्स में 8 मिनट 09 सेकेंड 25 मिलीसेकेंड में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। स्वागत समारोह में सोनीपत के भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दाेदुआ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बेटे विरेंद्र बड़ौली ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और अरूण की उपलब्धि और उनके कोच के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तबके के खिलाड़ी अरूण ने गांव, जिला व पूरे राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

बीती 7 जनवरी को झारखंड के रांची में हुई 68वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में अरूण ने अंडर-19 आयु वर्ग की 3 हजार मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। कोच संदीप के मुताबिक, एसजीएफआई अंडर-19 में पुराना रिकॉर्ड 8 मिनट 16 सेंकेड का था। जिसे अरूण ने तोड़ा है और 8 मिनट 9 सेकेंड 25 मिलीसेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाया है। 8 जनवरी को 6 हजार क्रॉस कंट्री में अरूण ने 17 मिनट 37 सेकेंड 19 मिलीसेकेंड में रेस पूरी का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त अरूण ने दिसंबर-2024 में हुई 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर रेस में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया था। यह रेस 29 मिनट 43 सेकेंड 48 मिलीसेकेंड पूरी की।

मुख्यअतिथि जसबीर व विरेंद्र बड़ौली ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी किसी परिवार या गांव का नहीं होता, वह पूरे समाज का होता है। ग्रामीणों ने अरूण को सम्मानित करने का काम किया है। इससे समाज में न सिर्फ सकारात्मक संदेश जाता है बल्कि खिलाड़ी का भी हौंसला बढ़ता है। अरूण की जीत के पीछे उसके कोच का मार्गदर्शन और उसके पिता मनोज व माता रविता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि अरूण देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेगा। Sonipat News

इस मौके पर पार्षद मुनीमराम ठोलेदार, पूर्व सरपंच चांदरूप, पूर्व सरपंच हरनारायण शर्मा, रमेश खत्री, वेदप्रकाश डांगी, रणधीर खत्री, रणधीर प्रजापति, जयभगवान प्रजापति, राजबीर, महाबीर, पहलवान प्रकाश, रामफल रोहिला, राजेश फौजी, सुभाष ठोलेदार, हवा सिंह ठेकेदार व अन्य मौजूद रहे। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– Delhi Election Updates: आतिशी ने अपने चुनाव के लिए लोगों से लगाई चंदे की गुहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here