Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे ये लोग, लड़कियों को भी मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

Haryana Roadways
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे ये लोग, लड़कियों को भी मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

Haryana Roadways: हरियाणा के करीब 73 लाख गरीबों को रोडवेट बसों में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा, हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत राज्य के गरीब लोगों को यह सुविधा मिलेगी, इस योजना के तहत गरीब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों समेत सभी पात्र लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाएं जाएंगे, जिन्हें देखाकर वे रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

3 से अधिक सदस्यों वाले परिवार को मिलेगा ये लाभ | Haryana Roadways

वहीं परिवार पहचान पत्र में दर्ज जानकारी के आधार पर यह पहचान की गई हैं कि इस योजना के दायरें में राज्य के अधिकांश गरीबों को शामिल किया जाएगा, 3 से अधिक सदस्यों वाले परिवारों में प्रत्येक सदस्य को मुफ्त बस यात्रा के लिए एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा, जिन गरीब परिवारों के लिए यह योजना शुरू की गई हैं, उन सभी सदस्यों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, इस कार्ड के जरिए परिवार का प्रत्येक सदस्य रोडवेज बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकेगा।

Ear Cleaning Tips: कान की गंदगी को आसानी से करें साफ, अजमाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में बाहर आ जाएगी गंदगी…

वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए परिवहन विभाग की बसों में 50 प्रतिशत किराया माफ हैं। 50 फीसदी किराये पर किलोमीटर को कोई सीमा नहीं हैं, कि वे कितने किलीमीटर की यात्रा कर सकते हैं। ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ से जुड़ने के बाद बुजुर्ग पहले 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद उन्हें आधे 50% किराए के साथ बसों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

इसी तरह छोटे बच्चो को भी बसों में आधा किराया मिलता है, योजना से जुड़ने के बाद ये बच्चे 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा भी कर सकेंगे, उन सभी वर्ग के लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, जिन्हें सरकार ने रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। स्मार्ट कार्ड दिखाकर इस वर्ग के लोग परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
परिवहन विभाग के अधिकारी इस पर तेजी से काम कर रहे हैं, इस योजना का लाभ राज्य के सभी गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को मिलेगा। सरकार ने परिवार के सदस्यों को सालाना एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। अगले कुछ दिनों में यह योजना धरातल पर लागू हो जाएंगे। अब तक के अनुमान के मुताबिक 73 लाख लोग इस योजना के लाभ के दायरे में आ रहें हैं।

बेटियों के लिए मुफ़्त यात्रा | Haryana Roadways

सरकार ने बेटियों के लिए मुफ्त बस यात्रा भी शुरू की है, शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए सरकार ने विशेष बसें चलाई है। ऐसे में अब सभी छात्राओं को बस पास के रूप में स्मार्ट कार्ड उपलब्ध लागूं हो गई है। परिवहन विभाग में ई-टिकटिंग सुविधा लागूं हो गई है। जिसके बाद अब स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है, स्मार्ट कार्ड के लिए शीघ्र ही कार्यादेश जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here