Haryana Winter Holidays: हरियाणा के स्कूलों में बढ़ सकती है सर्दियों की छुट्टियां!

Haryana Winter Holidays
Haryana Winter Holidays: हरियाणा के स्कूलों में बढ़ सकती है सर्दियों की छुट्टियां!

Winter Vacation in Haryana: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। वर्तमान समय में हरियाणा सहित संपूर्ण उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर चल रही है। यदि मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक सर्दी का सितम अभी जनवरी के अंतिम दिनों तक जारी रह सकता है। हालांकि हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को ठंड से बचने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की हुई है। लेकिन ठंड के सितम को देखते हुए हरियाणा सरकार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार कर रही है। शिक्षा विभाग के पहले के नोटिफिकेशन के अनुसार 16 जनवरी को हरियाणा में स्कूल खुलेंगे। परंतु रात्रि में दिन का तापमान लगातार गिरने से हरियाणा में या तो छुट्टियां बढ़ाई जा सकती है या फिर स्कूलों के समय में बदलाव हो सकता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, पहले भी ऐसा होता आया है। Haryana Winter Holidays

Makar Sankranti: विटामिन और कैल्शियम से भरपूर होते हैं ये लड्डू, मकर संक्रांति के मौके पर बढ़ जाती है मांग, हड्डियों को देता है मजबूत…

हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर दूसरी संभावना यह चल रही है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाते हुए नौवीं कक्षा से 12वीं तक के स्कूलों का समय में बदलाव कर स्कूल खोल दिए जाएं। क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर भी शेड्यूल जारी कर दिया है। हरियाणा प्रदेश में 27 फरवरी से 12वीं व 28 फरवरी से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसी स्थिति में दसवीं में 12वीं की कक्षाओं को छूट प्रदान की जा सकती है। सर्दियों की छुट्टियों के दौरान छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने कई कदम उठाए हैं, ताकि पढ़ाई नियमित रूप से चलती रहे। इनमें प्रमुख है ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था, जो छात्रों को नियमित अध्ययन के अवसर प्रदान करेगी। इन छुट्टियों के दौरान लगभग स्कूल ऑनलाइन शिक्षा से दूर बने हुए हैं। इसके अलावा, उन्हें स्व-अध्ययन और प्रोजेक्ट वर्क के जरिये ज्ञानवर्धन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

शिक्षकों का विशेष योगदान हो सकता है, जो छात्रों के लिए विशेष अध्ययन सामग्री तैयार कर और उन्हें छुट्टियों में व्यस्त तथा शिक्षाप्रद बनाए रखने में सहयोग कर सकते हैं। यदि स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जाती है तो अभिभावकों ने इस फैसले का समर्थन कर सकते हैं। क्योंकि ठंड में सुबह जल्दी बच्चों को स्कूल भेजने में कठिनाइयां आती हैं और स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहती हैं। स्कूल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल परिसर को ठंड से सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें और छुट्टियों के बाद स्कूल खोलने की तैयारी सुचारू रूप से करें। इन कदमों से न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई निर्बाध रूप से आगे बढ़ेगी, बल्कि उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here