फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: केन्द्रीय जेल फिरोजपुर से 17 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं, जिस संबंध में थाना फिरोजपुर सिटी पुलिस ने 10 हवालातियों व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते सहायक सुपरडैंट केन्द्रीय जेल ने बताया कि केन्द्रीय जेल में तलाशी दौरान हवालाती गुरचरन सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी चक्क सवाह वाला, फाजिल्का, हवालाती हरमन, पुत्र हरबंस, निवासी न्यू जनता प्रीत नगर
फिरोजपुर सिटी, हवालाती मिलाप सिंह, पुत्र बलवीर सिंह, निवासी मियां हाऊस बठिंडा, हवालाती जसविन्दर सिंह उर्फ बग्गी, पुत्र सोना सिंह, निवासी बस्ती घुम्यार जलालाबाद, सुखचैन सिंह, पुत्र चिमन सिंह, निवासी छांगा राए हिठाड़, हवालाती रणजीत सिंह, पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी गट्टी राजो के, हवालाती गौरव कुमार, पुत्र जोगिन्दर सिंह, निवासी झावला, हवालाती कमलजीत सिंह, पुत्र बलकार सिंह,निवासी खुन्दर उताड़, हवालाती लव, पुत्र बाऊ राम, निवासी बस्ती शेखां वाली, हवालाती राजदीप सिंह उर्फ राजू, पुत्र बग्गा सिंह, निवासी अली से कुल 17 मोबाईल बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– Rayat Bahra University: आरबीयू के अल्फा स्कूल ने अपग्रेड के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर