MSG Bhandara: सलाबतपुरा में नामचर्चा सत्संग भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह, तैयारियां पूर्ण

MSG Bhandara
Salabatpura: पावन नामचर्चा सत्संग भंडारे की खुशी में सजाया गया सत्संग पंडाल।

समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक | MSG Bhandara

सलाबतपुरा (सच कहूँ/सुरिंदर पाल)। MSG Bhandara: सच्चे रूहानी रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी में पंजाब की साध-संगत द्वारा आज रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र रूहानी धाम राजगढ़ सलाबतपुरा में नामचर्चा सत्संग भंडारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर जिम्मेदार सेवादारों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिम्मेदार सेवादार गुरमेल सिंह इन्सां ने बताया कि रविवार 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक पंजाब की साध-संगत द्वारा पावन अवतार माह की खुशी में सलाबतपुरा में नामचर्चा सत्संग भंडारा मनाया जा रहा है। इस पवित्र भंडारे की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। विभिन्न समितियों के सेवादार अपनी-अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं।

बारिश और ठंड की परवाह न करते हुए सेवादार अपनी-अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। साध-संगत की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में चलाए गए मानवता भलाई कार्यों के तहत मानवता भलाई के कार्य भी किए जाएंगे। नामचर्चा सत्संग भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह है। MSG Bhandara

यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: हरियाणा वासियों के लिए जरूरी सलाह! घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here