कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: खेतों से सबमर्सीबल तार चोरी करने के मामले में थाना कलायत पुलिस टीम द्वारा आरोपी कलायत निवासी अभिषेक उर्फ नोनू तथा टिंकू को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी प्रदीप कुमार की शिकायत अनुसार 20 दिसंबर की रात उसके खेत से अज्ञात व्यक्ति 80 फुट सबमर्सीबल की तार तथा उसके पडोसी संदीप के खेत से 40 फुट तार तथा अन्य पड़ोसी रामबीर के खेत से करीब 120 फुट तार अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। Kaithal News
दोनों आरोपी चोरी के अन्य मामले में जिला कैथल जेल बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 130 ग्राम तांबा तार बरामद की गई। आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Firing: रेत खनन को लेकर मण्डावर में ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच घायल