कोपल कंपनी के लिए किसान हित सर्वोपरि: संजीव बांसल

Sangrur News
Sangrur News: कोपल कंपनी के लिए किसान हित सर्वोपरि: संजीव बांसल

कोपल के 14वें वार्षिक सम्मेलन में वितरकों को सम्मानित किया गया

संगरूर (सच कहूँ न्यूज़)। Copal Company: बांसल समूह सुलर घराट की कीटनाशक कंपनी कोपल ने संगरूर में अपना 14वां वार्षिक वितरक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें पंजाब के वितरकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोपल कंपनी के एम. डी श्री संजीव बांसल ने कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और किसानों और डीलरों से मिले प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उनके उत्पादों की गुणवत्ता पसंद आना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कोपल ने गुणवत्ता के मामले में कभी समझौता नहीं किया है और कोपल उत्पादन के प्रति किसानों की प्राथमिकता ही उनकी वास्तविक आय है। Sangrur News

कृषि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी अन्नदाता को धोखा देने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकती क्योंकि हमारा राज्य कृषि पर निर्भर है और बढ़ती महंगाई के कारण किसान पहले से ही बदहाली पर है। लेकिन हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बांसल समूह सुलर घराट पिछले पांच दशकों से पूरी ईमानदारी और विश्वास के साथ किसानों की सेवा कर रहा है और किसान का हित हमारे लिए सबसे पहले है।उन्होंने कंपनी की वृद्धि के लिए अपने डीलरों और कर्मचारियों को श्रेय दिया। कोपल के निदेशक श्री हैलिक बांसल ने कंपनी द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि कंपनी द्वारा निर्मित प्रत्येक उत्पाद को आप तक भेजने से पहले हमारे द्वारा अपनी प्रयोगशाला में गुणवत्ता की जांच की जाती है ताकि उत्पाद में कोई खराबी न हो। Sangrur News

जिसके कारण किसान कोपल और केमटेक कंपनियों के उत्पादों की मांग करते हैं, यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत सरकार से जेड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर श्री हरजीत सिंह ढिल्ले ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से बाजार में किसानों और आपसे जो प्यार और सम्मान हमने कमाया है, वही हमारी असली कमाई है।उसके लिए हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे। कंपनी के सीनियर मैनेजर (सेल्स) हरप्रीत सिंह बराड़ ने कहा कि कंपनी के पास कीटनाशकों और जैव उर्वरकों के 250 से अधिक उत्पादों की पूरी श्रृंखला है। इस मौके पर बांसल ग्रुप के चेयरमैन शाम लाल बांसल ने कहा कि वह कभी भी घटिया काम के समर्थक नहीं रहे हैं।कंपनी मैनेजर (सेल्स) मोहम्मद नासिर, नरिंदर सिंह विर्क और जगदीप सिंह ने कंपनी के उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एक लकी ड्रा भी निकाला गया। Sangrur News

जिसमें पुरस्कार के रूप में अलग-अलग रकम के क्रेडिट नोट निकाले गए।प्रथम पुरस्कार के रूप में जिंदल सेल्स एजेंसी बरेटा, न्यू नंदन पेस्टीसाइड्स मालेरकोटला, नत एग्रीकल्चर स्टोर बस्सियां, बाबा पेस्टीसाइड्स गुरुसर जोधा, बोबी एग्रीकल्चर सेवा सेंटर बिहला, पंजाब एग्रो सेंटर सईदा सिंह वाला, आर के एग्रो केमिकल सुनाम, चौधरी किसान सेवा केंद्र भैणी कंबोअन, शिवा ट्रेडिंग कंपनी राजिया, धनोरी पेस्टीसाइड्स धनोरी को क्रेडिट नोट दिए गए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वितरकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।अंत में केमटेक के निदेशक श्री नवीन बांसल ने आये हुए सभी वितरकों और अतिथियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के प्यार की आशा की। इस अवसर पर कमल शर्मा, मोहित वर्मा व सतगुर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Bageshwar News: उच्च हिमालयी क्षेत्र में खाई में गिरे व्यक्ति को एसडीआरएफ टीम ने निकाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here