बागेश्वर/नैनीताल (सच कहूँ न्यूज़)। Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र द्वाली में गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद देर रात को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ को शुक्रवार को बागेश्वर के आपदा कंट्रोल से सूचना मिली कि द्वाली के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा है। इसके बाद कपकोट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में एसडीआरएफ की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। Nainital News
बताया जा रहा है कि 18 किमी की पैदल दूरी पार कर टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ रात के घुप अंधेरे में राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि बेहद कठिन अभियान के बाद खाती गांव के ग्राम प्रधान के भाई विजय दानू को खाई से बाहर निकाला गया। इसके पश्चात् एसडीआरएफ की टीम द्वारा घायल व्यक्ति को 18 किमी पैदल चल कर सड़क मार्ग तक लाया गया। साथ ही आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से कपकोट अस्पताल पहुंचाया गया। बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार घायल का उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने इस बेहद साहसिक अभियान के लिए एसडीआरएफ टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। Nainital News
यह भी पढ़ें:– Heart Attack News: दु:खद: 8 साल की मासूम को स्कूल में हार्ट अटैक, जानें बच्चों को क्यों पड़ रहा है दिल का दौरा