दो दिन धरना स्थगित रखने का निर्णय
हनुमानगढ़। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को टाउन से जंक्शन स्थानांतरित किए जाने के विरोध में टाउन शहर के नागरिकों का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड व हल्की बारिश के बीच भी नागरिक धरने पर डटे रहे और कार्यालय स्थानांतरण के आदेश के विरोध में नारेबाजी करते हुए सीबीईओ कार्यालय यथावत टाउन में ही रखे जाने की मांग दोहराई। हालांकि शनिवार को अवकाश के चलते सीबीईओ कार्यालय बंद रहा। Hanumangarh News
रविवार व सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नागरिकों ने दो दिन के लिए धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है। धरनार्थियों की अगुवाई कर रहे आप जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानगढ़ का कार्यालय टाउन स्थित पंचायत समिति परिसर में संचालित हो रहा है। वर्तमान कार्यालय हर आदमी की पहुंच में है और हर आदमी इस पते से भली-भांति परिचित है। लेकिन अब इस भवन को जर्जर होना बताते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 5, सेक्टर 12, जंक्शन में स्थानांतरित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
आमजन को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मिलने में कठिनाई
बेनीवाल ने कहा कि सामान्यतया यह भवन जर्जर नहीं है। इस भवन में कर्मचारियों, अधिकारियों के बैठने और रिकॉर्ड रखने के लिए पर्याप्त जगह है जो नए आवंटित भवन में नहीं है। साथ ही नई जगह मुख्य शहर से अलग होने के कारण आम आदमी की पहुंच में नहीं है और आवागमन के साधन भी यहां तक पहुंचने के लिए नहीं हैं। ऐसे में विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए आमजन को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मिलने में कठिनाई होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय कुछ अधिकारियों/कर्मचारियों एवं राजनेताओं के व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लिया गया है। कुछ राजनेता अपने स्वार्थ के लिए टाउन स्थित सभी कार्यालयों को जंक्शन में ले जा रहे हैं।
पूर्व में अनेक सरकारी कार्यालय जो जिला बनने से पूर्व टाउन में स्थित थे उनको धीरे-धीरे कर जंक्शन ले जाया जा चुका है। ऐसे में टाउन क्षेत्र के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि टाउन के नागरिकों की भावनाओं को समझते हुए एवं आम आदमी की पहुंच के बारे में सोचते हुए इस निर्णय को तत्काल वापस नहीं लिया जाता है तो शहर के नागरिकों को साथ लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। शनिवार को धरनास्थल पर शैक्षिक प्रकोष्ठ के पुरुषोत्तम कौशिक, निजी शिक्षण संस्था संघ सचिव अशोक सुथार, लोहार महासभा राजस्थान के अध्यक्ष अशोक धरू, सुरेंद्र नागपाल, अमित मिश्रा, रामबाबू, श्रवण शर्मा, राकेश फुटेला, अरोड़वंश समाज से सतपाल ग्रोवर, करनैल सिंह आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
Rajasthan Rain: रुक-रुक कर बरसते रहे बदरा, बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान!