Sirsa Rains: सरसा में लगातार बरसते रहे बादल! बढ़ी सर्दी, बदले हालात!

Sirsa Rains
Sirsa Rains: सरसा में लगातार बरसते रहे बादल! बढ़ी सर्दी, बदले हालात!

सरसा (सच कहूँ न्यूज\सुनील कुमार)। आज शनिवार को सरसा में बारिश की झड़ी ऐसी लगी कि सारा दिन ही झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे से ही बारिश की झमाझम शुरू है, जिससे सर्दी का सितम और अधिक बढ़ गया है। ऐसे में लोगों का बाहर निकलना तक दूभर हो गया है। वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए यह बारिश बहुत फायदा देने वाली सिद्ध होगी। Sirsa Rains

बताया जा रहा है कि इस दौरान बारिश का सिलसिला शुरू होता है, जिसका कि पहले से ही मौसम विभाग द्वारा संकेत जारी कर दिया गया था। इस बारिश से जहां पिछले काफी दिनों से ठंडक नहीं बढ़ रही थी, इसकी वजह से अब बढ़ गई है। बड़ों बुजुर्गों को तो रजाइयों में छिपे देखा गया। सड़कों पर आवाजाही भी इस बरसात के दौरान ना के बराबर देखी गई। सुबह से ही बारिश इस कदर हो रही है जिससे सूरज के दीदार भी नहीं हुए और लोग सिकुड़े हुए सिर्फ अपनी घर में ही कैद होकर रहे। Sirsa Rains

Sirsa News: माधोसिंघाना में पहली बार लगेगा किसान मेला! 500 किसान होंगे सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here